Google Sheets में Concatenate Function Text Category के अंतर्गत आता है इस फंक्शन का उपयोग दो या दो से अधिक Characters, Strings या Numbers को एक साथ जोड़ने के लिए किया जाता है ।
Concatenate function syntax in Google sheets and MS Excel-
=CONCATENATE (text1,[text2],....)
ARGUMENTS ( Concatenate Function Argument in google sheets ) :-
1. text1,[text2],.. इस argument में हम उस text/strings को enter करते है जिन्हे हम जोड़ना चाहते है।
2. text1,[text2],.. इस argument में हम उस text/strings के स्थान पर हम उसका cell reference भी दे सकते है।
Concatenate function use in google sheets :-
1. Concatenate Function का use बिखरे हुए डाटा को एक करने का काम करता है |
2. दो या दो से अधिक cell reference को एक साथ जोड़ने का कार्य करता हैं |
Concatenate function Examples :-
1. concatenate Function का use दो या अधिक cell को जोड़ने के लिए किया जाता है लेकिन हमनें दिये गये example में दो Cell को जोड़ा हैं
2. दो से अधिक cell को जोड़ना
3. How to Space in Concatenate Function :-
Alternative to Concatenate Function in google sheets (Concatenate Function का विकल्प ) :-
google sheets में Concatenate function का एक और विकल्प है जिसके द्वारा हम text/strings को जोड़ सकते है। इसे हम "Ampersand" बोलते है और "&" sign द्वारा प्रदर्शित करते है।
0 Comments