How to use Len Function in google sheets in hindi

How to use Len Function in google sheets in hindi

Len Function in google sheets

Len function () के द्वारा किसी सेल में दिए गए text की लम्बाई को नापा जाता है। Len function... text के सभी characters को गिनकर उसके length को मापता है।

Note- यह characters के साथ -साथ उनके बीच में या शुरुआत या फिर अंत में कोई space दिया गया है तो यह उसे भी गिनता है।
इसके अलावा Len function.....text के साथ दिए गए special characters, symbols और numbers को भी काउंट करता है।

Syntax - =Len(text)

Argument -

Text - जिस टेक्स्ट की लम्बाई निकालनी है उस text को हम यहाँ डिफाइन करते है। आप चाहे तो text का सेल reference भी दे सकते है।

Examples :-

Examples of Len Function in google sheets in hindi

1. सर्वप्रथम हमने A1 , B1 , C1 का नामकरण क्रमशः Product , Result और Formula किया तथा A2-A6 Cell के सभी characters की संख्या हमें ज्ञात करनी है

2. A2 के सभी characters की संख्या ज्ञात करने के लिए B2 में formula =len(A2) लिखने पर characters की संख्या 9 प्राप्त होती है |

3. इसी प्रकार A3 , A4 , A5 , A6 के characters की संख्या क्रमशः 11 , 8 , 9 , 8 प्राप्त होती है |

Post a Comment

0 Comments