LOWER,UPPER and PROPER function/formula in google sheets in hindi

LOWER,UPPER and PROPER function/formula in google sheets in hindi

LOWER Function in google Sheets in hindi

LOWER Function

Google Sheets में LOWER Function....text के सभी characters को lower case अर्थात् small letter में change कर देता है।

Syntax- =LOWER(text)

Argument (google sheets lower function argument)-

1. Text- Lower function के पहले argument में आपको वह text लिखना होता है जिसे आप lower case में बदलना चाहते है
formula :- =lower("text")

Text- Lower function के दूसरे argument में सेल का address दे सकते है जिसमे कोई text पहले से लिखा गया है और जिसे आप lower case में बदलना चाहते है।

Example-
Lower Text Function in Google sheets in hindi

Lower function का प्रयोग करने के लिए हमने सेल A3 से A13 तक text लिया है । अब हम Lower function के द्वारा इसके सभी character को lower case में बदलेंगे। सबसे पहले सेल B3 में फार्मूला =LOWER(A3) टाइप किया और enter key press करते है

enter key press करते ही आप देखेंगे कि सेल B3 में मिले output के सभी characters.....lower case में बदल चुके है।

UPPER Function in google sheets in hindi

google sheets में UPPER Function किसी text के सभी characters को capital letter में बदल देता है। यह Function....LOWER function के opposite काम करता है।
google sheets में UPPER Function किसी text में कोई character पहले से ही capital letter में है तो यह उसमे कोई बदलाव नहीं करता है। UPPER Function सिर्फ उन्ही characters पर apply होता है जो पहले से lower case में है।

Syntax =UPPER(text)

Argument (google sheets UPPER function argument) -

UPPER Function in google sheets in hindi

UPPER function का प्रयोग करने के लिए हमने सेल A3 से A13 तक text लिया है । अब हम UPPER function के द्वारा इसके सभी character को UPPER case में बदलेंगे। सबसे पहले सेल B3 में फार्मूला =UPPER(A3) टाइप किया और enter key press करते है

enter key press करते ही आप देखेंगे कि सेल B3 में मिले output के सभी characters.....UPPER case में बदल चुके है।

PROPER Function in google sheets in hindi

google sheets PROPER Function... किसी text के पहले letter को upper case को capital letter में बदल देता है।

Syntax =PROPER(text)

Argument ( google sheets Proper function argument ) :-

Text- Proper function के इस argument में आपको वह text लिखना होता है जिसके पहले letter आप Upper case या Capital letter में बदलना चाहते है या फिरआप आगे के सारे Letter lower case या small letter में लिखना चाहते हो तो Proper Function का प्रयोग किया जाता है

Example-
PROPER Function in google sheets in hindi

Proper function का प्रयोग करने के लिए हमने सेल A3 से A13 तक text लिया है । अब हम UPPER function के द्वारा इसके सभी character को UPPER case and LOWER case में बदलेंगे। सबसे पहले सेल B3 में फार्मूला =PROPER(A3) टाइप किया और enter key press करते है

enter key press करते ही आप देखेंगे कि सेल B3 में मिले output के सभी characters..... PROPER Letter में बदल चुके है।

Post a Comment

0 Comments