COUNTA function in Google Sheets :-
Google Sheets में COUNTA function किसी data set में मौजूद उन सभी cells को गिनने का कार्य करता है जिनमे text, symbols या numbers लिखे होते है। ये सभी cell को count करता है जिसमे कुछ भी लिखा हो
अगर data set में text, blank cells,numbers या symbols है तो COUNTA function सभी को count करता है केवल Blank Cell को count नही करता है
Syntax- COUNTA(value1,[value2].....)
Examples of Counta Function :-
COUNTA function का प्रयोग करने के लिए हमने एक data लिया है। आप नीचे Image में देख सकते है कि इस data set में text, symbols,text, और numbers values दिए गए है।
अब हम वह Cell select करेंगे जहाँ हमे final result चाहिए। यहाँ हमने सेल G1 सेलेक्ट किया है।
Cell को select करने के बाद = sign लगाकर Formula टाइप करे ।
Formula "=COUNTA(A1:F1)" टाइप करने के बाद enter key दबाये । यहाँ "A1:F1" data range है।
G1 में Final Result के रूप में 5 मिलता है
इसी प्रकार G2 से G7 तक Final Result के रूप में क्रमश: 5,5,4,6,2,6 प्राप्त होता है
Counta Function in Excel :-
Counta Function का use Google Sheets और Excel दोनों में एक जैसा ही होता है इसी प्रकार आप इसको Excel में भी use कर सकते हो
मुझे आशा है कि आपकों counta Function समझ में आ गया होगा अगर कोई सुझाव है तो आप नीचे comment कर सकते हो
0 Comments