Left function in Google Sheets in hindi
Left Function का उपयोग किसी cell या text में बाएँ से दाएं में, character को अलग करने के लिए किया जाता है |
Left Function को दो भागों में बाँटा गया हैं।
Text: यह वह text है जिसके बाये तरफ से हमें Character या अक्षर लेना हैं।
Num_Chars: बाये तरफ से हमें कितना Character या अक्षर लेना हैं वह नम्बर हम यहाँ पर डालेंगे।
1. अगर हमारे Text के बीच में यही रिक्त स्थान (Space) हुआ तो उसे भी एक Character माना जायेगा।
2. यदि हमारे Text पर कोई विशेष Formatting की गई हैं तो इस Function पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
Examples :-
नीचे दी गयी image में C Column के अन्दर Customer के नाम को Number of Character के रूप में बाँटा गया है तथा formula को D Column में लिखा गया है
Right function in Google Sheets in hindi
Right Function का उपयोग किसी cell या text में दाएं से बाएँ में, character को अलग करने के लिए किया जाता है |
Right Function को दो भागों में बाँटा गया हैं।
Text: यह वह text है जिसके दाएं तरफ से हमें Character या अक्षर लेना हैं।
Num_Chars: दाएं तरफ से हमें कितना Character या अक्षर लेना हैं वह नम्बर हम यहाँ पर डालेंगे।
1. अगर हमारे Text के बीच में यही रिक्त स्थान (Space) हुआ तो उसे भी एक Character माना जायेगा।
2. यदि हमारे Text पर कोई विशेष Formatting की गई हैं तो इस Function पर कोई फर्क नहीं पड़ता।
Examples :-
नीचे दी गयी image में C Column के अन्दर Customer के नाम को Number of Character के रूप में बाँटा गया है तथा formula को D Column में लिखा गया है
0 Comments