How to use Trim fuction in google sheets | Hindi |

How to use Trim fuction in google sheets | Hindi |

Trim function in Google Sheets in hindi

Google Sheets में TRIM function एक pre-defined function है जिसका प्रयोग text या characters के बीच के extra spaces को हटाने (remove) करने के लिए करते है।
TRIM function text या characters बीच के सिर्फ एक space रखता है और बाकी सभी spaces को remove कर देता है।

Syntax-

=TRIM(text)

Arguments-

Text- इस argument में हमे वह text लिखना होता है जहाँ से हमे extra spaces को remove करना है।
Note- इस argument में text लिखने के बजाय आप text का सेल reference भी दे सकते है।

Examples of Trim Function

1. नीचे दी गई image A2:A6 में text लिखा है लेकिन इस text में बहुत space दिया गया है इस space को हटाने के लिए हमने B2:B6 trim formula लगाया है तथा B2:B6 में लगे formula को क्रमशः C2:C6 में लिखा गया है |

Trim Function Example - 1

2. नीचे दी गई image A2:A6 में Number लिखा है लेकिन इस Number में बहुत space दिया गया है इस space को हटाने के लिए हमने B2:B6 trim formula लगाया है तथा B2:B6 में लगे formula को क्रमशः C2:C6 में लिखा गया है |

Trim Function Example - 2

Post a Comment

0 Comments